आयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। जिसके बाद अब सपा को समर्थन देने के लिए कांग्रेस ने ऐलान किया है। बता दें कि कांग्रेस की तरफ से ये निर्देश जारी किया गया है कि पार्टी मिल्कीपुर से उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
इससे पहले भी यूपी में जुटे उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे। कांग्रेस ने पूरी तरह से सपा को समर्थन दिया था। वहीं इस बार भी कांग्रेस ने इस सीट पर सपा के उम्मीदवार का समर्थन किया है। इस संबंध में पार्टी नेताओं को निर्देश दे दिए गए हैं। कांग्रेस ने इसके पहले नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में भी भाग नहीं लिया था।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हमने भाजपा को हराने के लिए सपा का समर्थन किया है। बता दें कि मिल्कीपुर में पांच फरवरी 2025 को मतदान होगा। वहीं आठ फरवरी 2025 को मतगणना होगी। मिल्कीपुर में चुनाव का एलान होने के साथ ही यूपी में सियासी पारा गर्म होने लगा है।
चुनाव आयोग द्वारा मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा बीते मंगलवार को की गई। आयोग द्वारा जारी शेडूल के हिसाब से 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फ़रवरी को मतगणना की जाएगी। बता दें कि मिल्कीपुर से सपा विधायक अवधेश प्रसाद के अयोध्या से सांसद निर्वाचित होने के बाद सीट रिक्त हुई थी। जिसके बाद अब उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है।