मुश्किलों में दिल्ली, दिल्ली-NCR में कल से ग्रैप-4, लोगों को हो सकती है परेशानी

दिल्ली-NCR में कल से ग्रैप-4

राजधानी दिल्ली में इन दिनों एक तरफ जहां विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में प्रदूषण में लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए तरह तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में अभी तक ग्रैप-3 लागू है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ अब दिल्ली-NCR में कल से ग्रैप-4 लागू करने की तैयारी चल रही है। ऐसे में आपको बता दें कि राजधानी में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का चौथा चरण सोमवार से लागू हो जाएगा। यह सुबह आठ बजे से प्रभावी होगा। वायु प्रदूषण को बढ़ता देख वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने यह फैसला लिया है।

अब जाहिर है कि ऐसे फैसलों के बाद कई बड़े बदलाव भी होंगे ऐसे में बता दें कि ऐसे में भारी वाहनों के आवागमन की पाबंदी है। हालांकि, जरूरी सामान वाले ट्रकों को प्रवेश की अनुमति मिलेगी। वहीं, दूसरी ओर सरकारी और निजी ऑफिस में 50 फीसदी कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही, दिल्ली और एनसीआर राज्यों की सरकारों को छठी से लेकर 12वीं कक्षा तक की ऑनलाइन पढ़ाई करने की सिफारिश है। उधर, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने छठी से 11वीं कक्षा को ऑनलाइन चलने का फैसला लिया है। फैसले के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा पहले की तरह ही चलेगी। ऑनलाइन कक्षाएं अगले आदेश तक जारी रहेगी।

दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। हालांकि, केवल जरूरी सामान लेकर आने वाले ट्रकों और एलएनजी, सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को आने की अनुमति रहेगी। साथ ही, ग्रैप-4 के तहत प्रदूषण फैलाने वाले ट्रक, वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

वहीं वायु गुणवत्ता इंडेक्स के मानक पर गौर किया जाये तो-
एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। अब जाहिर है कि दिल्ली का बढ़ता प्रदूषण लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *