जैसा कि हम सभी जानते हैं, भारत सरकार द्वारा जन हित में बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं—
जिमने से एक बहुचर्चित योजना है “आयुष्मान योजना”
तो आइए विस्तार से जानते हैं हम इस इस योजना के बारे में.
भारत सरकार द्वारा देश के गरीब तबके को मुफ्त में इलाज उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है जो की ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के नाम से भी जानी जाती है। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इलाज के लिए आर्थिक मदद के रूप में इलाज के लिए राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।आयुष्मान भारत स्कीम के तहत पात्र को भारत सरकार पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में उपलब्ध कराती है।
इस योजना की शुरुआत –
इस योजना की शुरुआत साल 2018 में भारत सरकार द्वारा की है। हर साल 30 अप्रैल को आयुष्मान दिवस मनाया जाता है , इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश भर ग्रामीण तथा शहरों के गरीबों को चिकित्सक सुविधाएं प्रदान करना है।
साल 2018 से चल रही यह योजना अब तक की सबसे सफल योजनाओं में से एक है।
इस योजना का लाभ कौन कौन उठा सकता है और कैसे –
आयुष्मान भारत का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना होता होता है, आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होने चाहिए, उसके पास बीपीएल कार्ड अर्थात गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए तथा इसके साथ ही उस व्यक्ति का नाम SECC-11 में होना चाहिए। इस योजना का लाभ 18 साल से लेकर 59 साल तक के आयु वर्ग वाले लोग ले सकते हैं।
योजना में आवेदन करने के आपके कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे की, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र होने चाहिए। तथा कार्ड बनने के बाद आप उन अस्पतालों में जा सकते हैं जो की आयुष्मान योजन की लिस्ट में आती है, उन अस्पताल में आप एडमिट हो सकते हैं तथा अपना पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं।
योजना के पात्र कौन कौन हो सकते हैं –
इस योजना में पात्रता दो भागों में बांटी गई है
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पात्रता कच्चा मकान, परिवार में कोई दिव्यांग हो, परिवार की मुखिया महिला हो, भूमिहीन व्यक्ति, अनुसूचित जनजाति जनजाति से हो और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। तथा शहरी पात्रता/योग्यता पेंटर, वेल्डर, कुली सिक्योरिटी गार्ड और अन्य कामकाजी मजदूर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
आवेदन कैसे करें और कहां –
इस योजना में आवेदन करने के लिए आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपनी पात्रता चेक कर कर सकते हैं तथा आवेदन कर सकते हैं। या आप खुद ना करके किसी भी नजदीकी साइबर कैफे पर जा कर आवेदन करवा सकते हैं। भारत में इस योजना का लाभ करोड़ों लोग ले रहे हैं यह योजना भारत देश के उन लोगों के लिए अत्यंत सहायक है,
इस योजना के चलते भारत में गरीबों के इलाज ना होने से मृत्यु दर वाले आंकड़े भी काम हुए हैं।
इस योजना का लाभ हर वह व्यक्ति ले सकता है जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है।