आपकी योजना आपका लाभ सीरीज में एक बार फिर आपका स्वागत है। आज हम बात करेंगे भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना ‘उड़ान योजना ‘ के बारे में जो की एक क्षेत्रीय परियोजना है. इस योजना का मुख्य उदेश्य कम दर पर ग्रामीण क्षेत्रों को हवाई जहाज की सेवा से जोड़ना है। तो आइये विस्तार से जानते हैं हम इस योजना के बारे में।
इस योजना की शुरुआत
इस योजना को नई दिल्ली में केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्री अशोक गजपति राजू द्वारा 21 अक्टूबर 2016 को लांच किया गया। लेकिन इस योजना की शुरुआत अप्रैल 2017 से हुई और 10 साल की अवधि के लिए इस योजना में ऑपरेशन होगा। इस योजना का उद्देश्य कम कीमत की हवाई टिकटों को उपलब्ध कराना है।
बात करें इसके नाम की तो ‘उड़े देश का आम नागरिक ‘ इसका पूरा नाम है। यह योजना लोगों के लिए सस्ती उड़ान बनाने के लिए है जोकि यात्रा करना चाहते है इसमें हुई घोषणा के अनुसार आम आदमी महज 2500 रूपए में हवाई जहाज का टिकट बुक कर सकते है। इस योजना के तहत पहली फ्लाइट ने दिल्ली से कलकत्ता के मध्य लिए उड़ान भरी।
उड़ान योजना क्या है
इस योजना की सहायता से भारत सरकार देश के छोटे छोटे शहरों को हवाई जहाज की सेवा से जोड़ने का कार्य कर रही है। इस स्कीम के तहत सरकार फ्लाइट का फेयर कम दर पर रखती है तथा कई ऐसी जगहों पर हवाई अड्डे नहीं बन पाए हैं। इस योजना के तहत ग्राहकों को 500 किमी की दूरी एक घंटे में तय कराया जाता है जिसकी टिकेट की कीमत 2500 रुपये तय की गई इस स्कीम में 128 रुट और 5 ऑपरेटरों को शामिल किया गया है
उड़ान स्कीम से लाभ
जैसा की हम सभी जानते हैं हवाई जहाज पर सिर्फ अमीर सफर कर पाते परन्तु ,इस स्कीम के जरिये हर वह व्यक्ति भी सफर कर सकता है जो की माध्यम तथा निम्न माध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते है। भारत सरकार इस योजना के सहारे आम आदमी को हवाई जहाज की सुविधा से जोड़ना चाहती है .इस स्कीम के तहत कम दूरी के सफर के लिए भी हवाई जहाज का प्रयोग किया जा सकता है इसके साथ ही यह ग्राहकों के किफ़ायती तथा दूरी को कम समय में तय करने में भी आसानी प्रदान करता है। योजना के शुरुआत में पांच एयरलाइन्स को शमिल किया बता दें की इस योजना में लाभ उठा रहे ग्राहकों को भी कोई अन्य चार्ज जैसे की, लैंडिंग चार्ज , पार्किंग चार्ज ,नेविगेशन लैंडिंग चार्ज आदि नहीं देना होता ,इस योजना में राज्य सरकार भी कई सुविधाएँ मुफ्त प्रदान करती है जैसे की , मुफ्त सुरक्षा, फायर सर्विस देने के साथ साथ ही अन्य और भी कई किफायती सेवाएं दी जाती हैं। इस तरह से सरकार सभी को उड़ने का मौका दे रही है।
योजना के चरण
इस योजना के अब तक 5 चरण आ चुके हैं
- चरण 1- इस चरण को साल 2017 में लांच किया गया था , जिसका उद्देश्य अनुपयोगी तथा बंद एयरपोर्ट्स को उपयोग में लाना था।
- चरण 2 – चरण दो को 2018 में लांच किया गया, जिसका उद्देश्य देश के अधिक दूरी वाले हिस्सों में हवाई संपर्क का विस्तार करना था।
- चरण 3 – 2018 में लांच हुई इस चरण में देश के पहाड़ी और दूरदराज इलाकों में हवाई जहाज का विस्तार करना मुख्य उद्देश्य था
- चरण 4 -2019 के दिसंबर में शुरू किया गया इसमें द्वीप और देश के अन्य दूरस्थ इलाकों को जोड़ने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
उड़ान 5.0 – अभी मौजूदा वक़्त का चरण चल रहा है।
उड़ान 5.0 हवाई यात्रा को आम आदमी के लिए सस्ती और सुलभ बनाने के लिए प्रधानमंत्री के दृश्टिकोण के अनुरूप है। उड़ान योजना कई क्षेत्रों के लिए लाभदायक साबित हुई है ,इस योजना का यह नया और मजबूत संस्करण गति को बढ़ाना ,नए मार्गों क जोड़ना ,और हमें आने वाले वक़्त में 1000 मार्गों और 50 अतिरिक्त हवाई अड्डों,हेलीपोर्ट और जल हवाई अड्डों के संचालन के लक्ष्य के करीब लाएगा। अतः यह भारत सरकार की के लाभकारी तथा सफल योजना है आप भी इसे जुड़ कर इसका लाभ ले सकते हैं।