कमांडर याह्या सिनवार की मौत के बाद भी चर्चा बरकरार
इज़राइल और हमास की जंग लगातार जारी है। लगातार लोग मर रहे हैं, बेगुनाहों के सर से उनके माँ बाप का साया छिन रहा है लेकिन इस बात कोई फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। लोग मर रहे हैं और राजनेताओं से लेकर आम लोगों की प्रतिक्रियाऐं सामने आती जा रही हैं। जंग जारी है लेकिन इस जंग के बीच हमास के बड़े नेता याह्या सिनवार की मौत ने दुनिया को हिला कर रख दिया है। याह्या सिंवार की मौत पर दुनिया भर के आला दर्जे के नेता अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। वहीं अमेरिका भी अब यह कयास लगाए हुए बैठा है कि अब ये इज़राइल और हमास के बीच चल रहा युद्ध समाप्ति की ओर है यह युद्ध यहीं समाप्त हो जायेगा लेकिन क्या याह्या सिंवार की मौत के बाद युद्ध सच में समाप्त हो जायेगा। यह बड़ा सवाल अभी भी बना हुआ है। इज़राइल की तरफ से जहां दावा किया गया कि याह्या सिंवार को उसने मार गिराया है वहीं इसके बाद हमास ने भी अपना बयान जारी कर इज़राइल को बड़ी धमकी दे डाली।
अब इज़राइल और हमास की चल रही इस जंग में लोग लगातार मर रहे हैं, इसी बीच याह्या सिवार का मरना चर्चा का विषय बना हुआ है। जैसा की इस वीडियो में आपने देखा की किस तरह से एक कमरे में बैठे एक व्यक्ति की तरफ ड्रोन बढ़ता है। हालांकि इस वायरल वीडियो को लेकर इजराइल दावा कर रहा है कि सोफे पर बैठा हुआ यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि याह्या सिंवार है। वीडियो में साफ़ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से अपनी तरफ बढ़ रहे ड्रोन पर याह्या सिंवार लकड़ी मारता है और ड्रोन की दिशा बदल जाती है। इस वीडियो में सामने आने के कुछ देर बाद ही इजराइल की तरफ से ये खबर चलाई जाती है कि उसने याह्या सिंवार को मौत के घात उतार दिया है।
आपको बता दें कि याह्या सिंवार की मौत को इजराइल बहुत बड़ी जीत बता रहा है। यहाँ तक इस मौत की खबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति तक ने अपनी प्रतिक्रिया दी। जर्मनी पहुंचकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने याह्या सिंवार की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि ये बहुत बड़ी खबर है और इस मौत के बाद ये उम्मीद जताई जा सकती है कि अब अमन और शांति बरकरार रहेगी। लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का कहना है कि हमास नेता याह्या सिनवार की मौत “प्रतिरोध” को रोक नहीं पाएगी और हमास आगे भी जिंदा रहेगा. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, खामेनेई ने एक बयान में कहा, “उनका नुकसान निश्चित रूप से प्रतिरोध के लिए दुखद है, लेकिन इस मोर्चे ने प्रमुख व्यक्तियों की शहादत के साथ आगे बढ़ना बंद नहीं किया है.” लेकिन ये जंग कब तक जारी रहेगी और लोगों का खून कब तक बहेगा इसपर सस्पेंस अभी भी बरकरार है