ये मौसम ये वादियां ये कोह ये नज़ारे
खुदा ने ज़मीं पर हम सब के लिए उतारे
ये लहरें ये जलतरंग ये बहर ये बहारें
खुदा ने ज़मीं पर हम सब के लिए उतारे
ये दरिया ये भँवर ये कश्ती ये किनारे
ख़ुदा ने ज़मीं पर हम सब के लिए उतारे
ये चाँद ये सूरज ये रौशन ये सितारे
ख़ुदा ने ज़मीं पर हमारे लिए उतारे
ये फ़लक़ ये आसमान ये ज़ुल्मत ये ज़मीन की दरारें
खुदा ने ज़मीं पर हम सब के लिए उतारे
ये फूल ये ख़ुशबू ये रिज़्क़ ये पानी के फुहारे
ख़ुदा ने ज़मीं पर हम सब के लिए उतारे
ये सीम ये जर ये हीरों के महंगे माह-पारे
ख़ुदा ने ज़मीं पर हम सब के लिए उतारे
ये इल्म ये ईमान ये इबादत ये मस्जिद की मीनारें
ख़ुदा ने ज़मीं पर हम सब के लिए उतारे
ये हक़ीक़त ये आखिरत ये मगफिरत ये इस्तिख़ारे
ख़ुदा ने ज़मीं पर हम सब के लिए उतारे ।
मोहम्मद इरफ़ान
https://www.instagram.com/p/CljBOX_KBUT/?igsh=emhhMmlsZzIzdWs2