जेल में बंद अमृतपाल सिंह की पार्टी के नाम का हुआ ऐलान

पंजाब में इन दिनों सियासी पारा सातवें आसमान पर है। भले ही सरकार आम आदमी पार्टी की हो लेकिन अन्य दलों के नेताओं की गतिविधियां भी लगातार चर्चा में बनी रहती हैं। इसी बीच पंजाब में एक नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है। दरअसल हम बात कर रहे हैं श्री खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह की।

वो भले ही जेल में बंद हों लेकिन उन्हें लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच खबर है कि वो अपनी खुद की पार्टी बना रहे हैं।सांसद अमृतपाल सिंह के साथ मिलकर सांसद सरबजीत सिंह खाला व अन्य पंथक नेताओं द्वारा बनाई जा रही नई राजनीतिक पार्टी का नाम शिरोमणी अकाली दल आनंदपुर साहिब होगा। जिसकी औपचारिक घोषणा 14 जनवरी को श्री मुक्तसर साहिब में मेला माघी के अवसर पर की जाएगी। कोटकपूरा के गुरुद्वारा पातशाही दसवीं में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दी।

बता दें कि वे यहां मेला माघी पर की जानी वाली कॉन्फ्रेंस की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को श्री मुक्तसर साहिब में कॉन्फ्रेंस कर नई पार्टी की घोषणा की जाएगी जिसका नाम शिरोमणि अकाली दल आनंदपुर साहिब होगा।

ऐसे में अब इस खबर को लेकर चर्चाओं का बाजार गरमाता दिखाई दे रहा है। अब उनकी पार्टी से पंजाब की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा ये तो खैर आने वाला समय ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *