मन की आंखों से देखें सब दिखेगा…
ये मौसम ये वादियां ये कोह ये नज़ारेखुदा ने ज़मीं पर हम सब के लिए उतारेये लहरें ये जलतरंग ये बहर ये बहारेंखुदा ने ज़मीं पर हम सब के लिए उतारे ये दरिया ये भँवर ये कश्ती ये किनारेख़ुदा ने ज़मीं पर हम सब के लिए उतारेये चाँद ये सूरज ये रौशन ये सितारेख़ुदा ने…