महाराष्ट्र के एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख का जन्म 17 दिसंबर सन् 1978 को महाराष्ट्र के लातूर में हुआ। शुरुआत की शिक्षा जी डी सोमानी मेमोरियल स्कूल से की और मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से आर्किटेक्चर की डिग्री हासिल की इसके बाद एक विदेशी आर्किटेक्ट फर्म में प्रेक्टिस करने लगे शुरुआत के दिनों में इन्होंने काम भी किया। पिता विलासराव देशमुख जो कि एक नेता तथा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री थे फिर भी रितेश देशमुख ने राजनीति की तरफ अपनी खास रुचि न दिखाकर अभिनय को अपनाया और साल 2003 में रितेश देशमुख ने हिंदी सिनेमा जगत में अपना कदम रखा।
फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से अपने करियर की शुरुआत की इस फिल्म में अभिनेता रितेश देशमुख के साथ-साथ अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा भी मुख्य किरदार में नजर आईं। हालांकि यह फिल्म सिनेमाघर में खास काम नहीं कर पाई एक ही साल में लगातार दो फिल्में फ्लॉप होने के बाद रितेश देशमुख काफी मशक्कत करनी पड़ी।लेकिन कहते हैं न “लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।” अभिनेता ने हार नहीं मानी और अपने काम पर लगातार पूरे लगन और मेहनत से सक्रिय रहे।
इनकी लगन और मेहनत रंग लाई साल 2004 में इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी हास्य फिल्म ‘मस्ती’ ने मानों रितेश देशमुख के सितारे चमका दिए, उन्हें रातों-रात मशहूर बना दिया। ‘मस्ती’ के बाद 2004 में ही मौका मिला अभिनेता अभिषेक बच्चन और अंतरा माली के साथ काम करने का फिल्म ‘नाच’ में अपने शानदार अभिनय से रितेश ने सभी का दिल जीत लिया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई। इसके बाद “बरदाश्त” और 2005 में आई फिल्म ‘क्या कूल है हम’ जबर्दस्त हिट साबित हुई और अभिनेता ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। लगातार अच्छी फिल्में देते रहे।
रितेश देशमुख की 2012 में लीड रोल में आई फिल्म “तेरे नाल लव हो गया” ने खूब चर्चा बटोरी और बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर बड़ी हिट साबित हुई। इस फिल्म में इनके साथ धर्मपत्नी जेनेलिया डिसूजा भी लीड रोल में नजर आए। इसके बाद ही 2012 में दोनो ने एक दूसरे से शादी कर ली। हिंदी सिनेमा जगत में अपना नाम बनाने के बाद अभिनेता ने साल 2013 में “मुंबई फिल्म कंपनी” के नाम से अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला और बतौर प्रोड्यूसर पहली मराठी फिल्म “बालक-बालक” फिल्म रिलीज की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम किया और कई अवॉर्ड भी अपने नाम किया।
अभिनेता हर तरह के रोल के लिए फिट बैठने लगे बहुचर्चित फिल्म ‘हाउसफुल’ सीरीज से लेकर ‘धमाल’ जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों को हसाया है। इसके अलावा साल 2014 में पहली बार ‘एक विलेन’ जैसी हिट फिल्म में निगेटिव किरदार निभा कर मिसाल कायम की है। एक बार फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिय के साथ विलेन के किरदार में नजर आए। हिंदी सिनेमा के साथ-साथ रितेश देशमुख मराठी सिनेमा में भी अभिनेता रितेश देशमुख अलग अलग किरदारों में दिखते रहे। अभिनेता को उनके शानदार अभिनय के लिए अब तक कई अवार्ड मिल चुके हैं जिनमे से साल 2005 में फिल्म मस्ती के लिए कॉमिक रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ‘ज़ी सीने अवार्ड’, हाउसफुल 2 के लिए कॉमेडी रोल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ‘गिल्ड अवार्ड’ और फिल्म एक विलन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ‘स्क्रीन अवार्ड’ मिल चुका है। अभिनेता रितेश देशमुख आज भी हिंदी सिनेमा में लगातार सक्रिय बन हुए हैं और अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं।